Sunday, December 22, 2024

IT: आयरकर विभाग को मिली सफलता, कार से बरामद किया करोड़ों का माल

भोपाल। राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कई कारोबारियों पर लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की है। बता दें कि मेंडोरी के जंगल में खड़ी एक कार में पुलिस को करोड़ो का माल बरामद हुआ है। पुलिस को कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश मिला हैं।

कार का चंदन गौर नाम से रजिस्टर्ड

शुक्रवार की रात 30 गाड़ियों में बैठकर पहुंची लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापेमारी की घटना को अंजाम दिया। आयकर विभाग और पुलिस की टीम ने कार को पकड़ा। उसमें से बरामद करोड़ो माल, जिसमें सोना और 10 करोड़ कैश मिला है। इसकी जांच में लगी हुई है। यह सोना किसका है इसकी पुष्टी नहीं हुई। जिस कार से यह माल बरामद हुआ है वह इनोवा क्रिस्टा है। इनोवा क्रिस्टा ग्वालियर की है, जो चंदन गौर के नाम से रजिस्टर्ड है। चंदन गौर का संबंध पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से बताया जा रहा है।

सौरभ शर्मा के घर पर रेड

सौरभ शर्मा के कार्यालय और आवास में बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा था। पुलिस को दोनों जगह से 2 करोड़ 85 लाख रुपए कैश, 50 लाख रुपए की गहने और दो करोड़ रुपये की अन्य तरह की संपत्ति को लेकर जानकारी मिली थी। सौरभ शर्मा एक पूर्व मंत्री समेत कई अधिकारियों और नेताओं के नजदीकी माने जाते हैं। जानकारी के मुताबिक टोयोटा कार के ऊपर हूटर लगा हुआ था। कार की नंबर प्लेट के पास पुलिस का चिन्ह बना हुआ था।

कार को छुपाने का प्लान

आंशका है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि कोई इस वाहन को ना रोके। यह भी आशंका है कि अगर पुलिस की टीम समय पर यहां पहुंचकर जांच नहीं करती तो कार को किसी दूसरी जगह पर छुपाया जा सकता था।

Ad Image
Latest news
Related news