भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 5वीं और 8वीं वार्षिक परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाकर टाइमटेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। हर साल 22 लाख से अधिक छात्र एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं। पिछले साल एमपी 5वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 12,33,688 छात्र उपस्थित हुए थे, जबकि 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 11,37,387 छात्र उपस्थित हुए थे।
24 फरवरी से 5वीं की परीक्षा शुरू होगी
मध्य प्रदेश शिक्षा केंद्र द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी और 1 मार्च, 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक एक ही पाली में समाप्त होगी। परीक्षा पहली भाषा से शुरू होगी और दूसरी भाषा पर समाप्त होगी।
इस तरह डाउनलोड करें डेटशीट
स्टेप 1: एमपी एजुकेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध एमपी कक्षा 5, 8 वार्षिक परीक्षा 2025 डेटशीट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार तारीखें देख सकते हैं।
स्टेप 4: पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
10वीं की 27 फरवरी तो 25 से 12वीं की परीक्षा शुरू
बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने इससे पहले 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट जारी की थी. शेड्यूल के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 19 मार्च 2025 तक जारी रहेंगी। एमपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होंगी और 25 मार्च 2025 को समाप्त होंगी। कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों की परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू होंगी और 15 मार्च 2025 को समाप्त होंगी.