Thursday, January 23, 2025

Concert: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में मचा बवाल, विरोध में उतरें बजरंग दल

भोपाल। दिलजीत दोसांझ ने दिल-लुमिनाती टूर के दौरान 8 दिसंबर को इंदौर में आयोजित कॉन्सर्ट में गाया गया। इस दौरान दिलजीत का इंदौर कॉन्सर्ट कई विवादों में भी घिरा। कॉन्सर्ट में हुए एक विवाद यह था कि शोज में शराब और नॉनवेज परोसा गया था, जिसे लेकर बजरंग दल सड़कों पर उतर आया और इसका खुलकर विरोध करने लगा।

बजरंग दल ने दिया शायरी में जवाब

बजरंग दल का कहना था कि कॉन्सर्ट में इस तरह से एल्कोहल और नॉनवेज नहीं परोसा जाना चाहिए था। इसके बाद दिलजीत ने इंदौर में आयोजित कॉन्सर्ट में बजरंग दल को इशारों-इशारों में जवाब दिया। शायरी में जवाब देने के अंदाज उनके फैंस को काफी भा रहा रहा है। इस बीच पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने राहत इंदौरी की जैसी ही शायरी पढ़ी तो अपने विरोधियों को भी जवाब दे दिया। सिंगर ने कहा- ‘सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है। ‘

शायरी को जवाब के तौर पर लिया

दिलजीत के इस अंदाज को बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के जवाब के तौर पर देख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉन्सर्ट में एल्कोहल और नॉनवेज नहीं सर्व किया है। कलेक्टर के आदेश के बाद वहां से सारे स्टॉल को हटवा दिया गया था। इस कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस से ‘जय श्री महाकाल’ के नारे भी लगवाए। साथ ही उनके शो की ब्लैक हो रही टिकटों पर कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। भारत में जबसे सिनेमा आया है, तब से टिकट ब्लैक में बेची जा रही है।

इल्जाम लगाने से फर्क नहीं पड़ता

दिलजीत दोसांझ ने कहा कि ‘काफी वक्त से हमारे देश में मेरे खिलाफ बात चल रही है कि कॉन्सर्ट की टिकटें ब्लैक में बेची जा रही हैं, दिलजीत के शो की टिकट ब्लैक हो रही हैं। तो भाई, इसमें मेरी क्या गलती है? अगर आप 10 रुपये की टिकट लेकर उसमें सौ रुपये डालते हो तो इसमे कलाकार का क्या दोष? जितने आरोप मुझ पर लगाने हैं लगा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। न मुझे बदनामी का डर है, न कोई टेंशन है। ‘ यह सब तब से शुरू हुआ है जब से भारत में सिनेमा आया है।

पहले सिंगर पीछे रहते थे

10 का बीस, 20 का दस बीच में चल रहा है, समय काफी बदल चुका है। पहले जो अभिनेता होते थे, उनकी फिल्मों में सिंगर पीछे, पर्दे में होते थे। उस समय से देश में टिकट ब्लैक हो रहे हैं।

Ad Image
Latest news
Related news