Wednesday, December 11, 2024

सीएम यादव ने दो बूंद जिंदगी के अभियान से जुड़ने का किया अपील, 8 दिन तक इन जिलों में चलेगा कैंपेन

भोपाल: मध्य प्रदेश के 16 जिलों में आज रविवार से पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है. इस अभियान के तहत 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दो बून्द जिंदगी की डोज जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोगों से बच्चों को पोलियो से बचाने के अभियान से जुड़ने की अपील की है.

16 जिलों में 16 दिसंबर तक चलेगा अभियान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के 16 जिलों में 16 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि भारत को पोलियो मुक्त बनाने में सभी जन प्रतिनिधियों, सरकारी विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं का पूरा सहयोग मिल रहा है. बता दें कि भारत एक दशक से पोलियो मुक्त है।

आजीवन विकलांगता का कारण है पोलियो

उन्होंने आगे कहा कि पोलियो बच्चों में आजीवन विकलांगता का कारण बनता है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। किसी को ध्यान में रखते हुए पल्स पोलियो को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी अस्पताल आदि स्थानों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान में आशा, उषा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहने वाली है।

इन जिलों में आज से अभियान शुरू

इन 16 जिलों में आज से दवा खिलाई जाएगी. पल्स पोलियो अभियान के तहत 16 जिलों पर फोकस करते हुए 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है. इन जिलों में दतिया, कटनी, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, निवाड़ी, भिंड, टीकमगढ़, नीमच, सतना, शिवपुरी और विदिशा जिले शामिल हैं। इन जिलों में 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.

Ad Image
Latest news
Related news