Thursday, December 26, 2024

Recruitment 2025: यूपीएससी ने निकाली भर्तियां, जान लें सारी डिटेल्स

भोपाल। युवाओं को UPSC ने एक सुनहरा मौका दिया है। UPSC लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सहायक कमांडेंट के पदों के लिए भर्ती निकाली है। यूपीएससी ने सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा की जानकारी अधिसूचना जारी कर दी है।

आवेदन की आखिरी तारीख

यह उन अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका होगा, जो लंबे समय से सरकारी क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित करियर में काम करने का मौका तलाश रहे हैं। इस परीक्षा की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2024 है। ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 4 दिसंबर 2024 से शुरू है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2024 है जो शाम 6 बजे तक की रखी गई है। इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया हुआ लिंक समाप्त कर दिया जाएगा।

यह योग्यताए है जरूरी

सुरक्षा बल की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से CISF द्वारा कांस्टेबल के कुल 31 पद भरे जाएंगे। 25 पद अनारक्षित वर्ग के लिए रखे गए हैं। वहीं, 4 पद अनुसूचित जाति और 2 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किए गए हैं। यह परीक्षा CISF के विभागीय उम्मीदवारों की केवल कुछ श्रेणियों तक ही सीमित है। व्यक्ति के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। व्यक्ति की आयु सीमा 35 होनी चाहिए। विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भी दी गई है।

शारीरिक सक्षमता

अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। पुरुषों की लंबाई कम से कम 165 होनी चाहिए। वहीं सीना 81 फुलने के बाद 86 सेमी होना जरुरी है। अभ्यर्थियों को 01 जनवरी, 2025 तक उप-निरीक्षक के पद पर बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद 04 साल की सर्विस पूरी होने के साथ बेहतरीन रिकॉर्ड होना चाहिए।

Ad Image
Latest news
Related news