Thursday, December 26, 2024

Group Marriage: विधायक ने का कमाल, 61 कन्याओं का किया विवाह, गिफ्ट के तौर पर दिए 1 लाख की राशि

भोपाल। स्थानीय विधायक मधु गहलोत ने क्षेत्र के गरीब परिवारों की 61 बेटियों का विवाह सामूहिक सम्मेलन में कराने का निर्णय लिया। सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरुवार को आगर में आयोजित किया। स्थानीय विधायक ने वर-वधुओं को उपहार के तौर पर घर का सारा सामान भेंट किया।

मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद रहें

इस मौके पर वर-वधू पक्ष के परिवार वाले, भाजपा के प्रमुख नेता, जिले के प्रभारी मंत्री नागरसिंह चौहान और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रहे। उन्होंने दूल्हा-दूल्हन को अपना आशीर्वाद दिया। विधायक के बेटे की शादी 3 दिसंबर को इंदौर में हुई थी। विधायक के बेटे और बहू आगर के समारोह में शामिल होने के लिए हेलिकॉप्टर से पहुंचे। समारोह में नई कृषि उपज मंडी में 61 जोड़ों का विवाह संस्कार गायत्री पद्धति से संपन्न करवाया गया।

सभी ने विधायक की तारीफ की

प्रांगण के एक हिस्से में खाटूश्याम का दरबार सजाया गया था। जहां दीप जलाया गया और भजन गायक तेजसिंह द्वारा बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी गई। प्रभारी मंत्री से लेकर जो भी नेता पहुंचे सभी ने वृहद आयोजन के लिए विधायक गहलोत की तारीफ की। सभी ने कहा कि संपूर्ण व्यवस्था बेहतर थी। इसके साथ-साथ जो सामान हमारी बेटी को गिफ्ट के तौर पर दिए गए, वह हम भी नहीं दे सकते थे। विधायक गहलोत ने बताया कि प्रत्येक कन्या को सामान के साथ 1 लाख रुपए की सामग्री उपहार में दिए गए है।

1 हजार कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था देखी

शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोड़ों से किसी भी तरह की राशि रजिस्ट्रेशन के रुप में नहीं वसूली गई है। 1 हजार कार्यकर्ताओं ने इस समारोह की व्यवस्था को संभाला।

Ad Image
Latest news
Related news