भोपाल: आयकर विभाग की टीम ने आज गुरुवार को मध्य प्रदेश में कुछ जगहों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये की काली कमाई का पता लगाया है. हालांकि, विभाग की ओर से अभी तक कोई औपचारिक खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन, दो दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम लगातार छापेमारी में जुटी हुई है.
आज 12 जगहों पर पड़ी रेड
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी, प्रॉपर्टी ब्रोकर, पेट्रोल पंप कारोबारी और अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इसी तरह टीम के 25 अधिकारियों ने 12 जगहों पर छापेमारी की है. इनमें मनावर के अलावा इंदौर जिला भी शामिल है।
इनके ठिकानों पर चल रही छापेमारी
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आयकर विभाग की टीम इंदौर के कालानी नगर में रहने वाले कारोबारी सुरेश मेहता के घर पर भी कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा मनावर के बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी आरसी जैन पर भी कार्रवाई की गई है। इसी तरह पेट्रोल पंप कारोबारी गोलू पहाड़िया, प्रॉपर्टी ब्रोकर जहीर शेख, पंकज, बब्बू टेलर, राजेश शर्मा, अमित मिश्रा के घर पर भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है.
सर्राफा व्यापारियों के यहां भी रेड
आयकर विभाग की टीम ने धार जिले के राजगढ़ में भी चार सराफा व्यापारियों पर कार्रवाई की. आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कारोबारियों का लोगों से बातचीत बंद है। इस दौरान उनके मोबाइल भी बंद हो गए हैं।
कई व्यापारियों ने कर दिया सरेंडर
आयकर विभाग के सूत्रों से यह भी पता चला है कि छापेमारी के दौरान कई कारोबारियों ने आय से अधिक संपत्ति सरेंडर की है. इस मामले में विभाग से औपचारिक जानकारी का इंतजार है.