Monday, December 9, 2024

Accident: बाइक और बस में जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 1 घायल

भोपाल। एमपी नगर इलाके में सुबह एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन लोगों को बस रौंदते हुए आगे चली गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बाइक को घसीटा

टक्कर मारने के बाद बाइक को बस करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। पुलिस ने इस मामले शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एमपी नगर थाना पुलिस के मुताबिक बाइक एमपी 20 एनएम 7243 पर सवार तीन युवक थाने से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित डीबी मॉल की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पुष्प ट्रैवल्स की बस एमपी 04 पीए 2336 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारते उसे अपने साथ रौंदा कर ले गई।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मृतकों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया। पुलिस मृतकों की पहचान करने में लगी हुई है।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने टक्कर मारने वाली बस के साथ-साथ बाइक को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

Ad Image
Latest news
Related news