भोपाल। एमपी के सीएम मोहन यादव ने शिवपुरी में एक दलित युवक की हत्या के मामले में परिवार को सहायता राशि देने का ऐलान किया है। सीएम यादव ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की हैं। वहीं प्रभारी मंत्री को निर्देश दिए कि वह मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करें।
दलितों परिवार पर अत्याचार
इस घटना के बाद कांग्रेस लगातार सीएम यादव पर हमला बोल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेसफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया ‘भाजपा की घोर विडंबना देखिए! एक ओर पूरा देश संविधान दिवस मना रहा है, बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की बात कर हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के राज में मेरे दलित भाई की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। भाजपा का राज आज दलितों के लिए शोषण और अत्याचार का पर्याय बन चुका है। 21वीं सदी में भी मेरे दलित परिवारों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं।
संविधान की लड़ाई जरूरी है
प्रदेश के गृहमंत्री विदेश में छुट्टियां मना रहे हैं और यहां उनके संरक्षण में पनप रहा माफिया मेरे दलित परिवारों पर हर रोज़ अत्याचार के नए क़िस्से लिख रहा है। संविधान को बचाने की लड़ाई इसलिए आवश्यक है, ताकि कोई और दलित भाई अत्याचार का शिकार न हो। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ में एक दलित युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान नारद जाटव के रुप में हुई है। युवक अपनी मामी विद्याबाई जाटव के घर आया था।
क्या है पूरा मामला?
विद्याबाई ने गांव के सरपंच पदम धाकड़ के बोरवेल से अपनी जमीन के लिए पानी का कनेक्शन लिया हुआ था। बोरवेल से पानी लेने के विवाद में मृतक नारद का सरपंच पदम धाकड़ के बेटों, भतीजे और कुछ अन्य लोगों के साथ झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर सरपंच धाकड़ के परिवार के लोगों ने नारद को खेत में पटककर लाठियों उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। हालत गंभीर होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।