Wednesday, November 20, 2024

पुलिस से महिला परेशान, एसपी साहब से मांगी सुसाइड की इजाजत, मिल गया अप्रूवल

भोपाल: एमपी के छतरपुर में एक महिला ने पुलिस अधिकारी से न्याय की अपील की है. आरोप है कि थानेदार ने महिला पर सीएम हेल्पलाइन बंद करने का दबाव बनाया, जिसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी को शिकायती आवेदन देकर आत्महत्या करने की इजाजत मांगी, जिस पर छतरपुर SP ने महिला के आवेदन को मंजूरी दे दी.

आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं- पीड़ित महिला

बता दें कि यह मामला सुर्खियों में है। घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि हमारी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो हमने एसपी से आत्महत्या करने की इजाजत मांगी, जिस पर हमें इजाजत दे दी गई. अब हमारे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. दरअसल, छतरपुर जिले के हरपालपुर की रहने वाली शोभा जांगरिया वार्ड नंबर 13 खटीक मोहल्ले में रहती है और पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए हरपालपुर थाने में पुलिस वाले के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

महिला ने अपने शिकायत पत्र में बताया

वहीं महिला ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि 10 नवंबर की रात उसके पति राजेंद्र जांगरिया को मोहल्ले के ही बालादीन खटीक और दिलीप खटीक ने शराब के नशे में पीटा था। इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद महिला शोभा जांगरिया ने हरपालपुर थाने में सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई.

सफाई देते हुए SP ने क्या कहा?

इसके बाद से महिला का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर SP ने सुसाइड की बात को अपनी तरफ से इंकार कर दिया है। साथ ही बताया है कि महिला ने सुसाइड करने जैसी कोई बात नहीं कही थी.

Ad Image
Latest news
Related news