Wednesday, November 20, 2024

Film: मंत्रीमंडल के साथ सीएम यादव देखेंगे द साबरमती रिपोर्ट, मुख्य अभिनेता से वीडियो कॉल पर की बात

भोपाल। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ आज शाम ऑपन थिएटर में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने जाएंगे। गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने प्रमुख किरदार में हैं।

अभिनेता को दी बधाई

15 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस फिल्म की प्रशंसा कर चुके हैं। सीएम डॉ. यादव राजधानी भोपाल के अशोका लेक व्यू में अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विधायकों के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। इससे पूर्व सुबह मुख्यमंत्री यादव ने फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर बातचीत की। उन्होंने मैसी को उनके शानदार अभिनय के लिए बधाई दी है।

भोपाल लौटने के बाद बैठक करेंगे

मैसी ने इस दौरान एमपी में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। सीएम डॉ. यादव इस समय गुजरात के दौरे पर हैं। वे आज अहमदाबाद से भोपाल लौटने के बाद कैबिनेट की बैठक करेंगे। इसके बाद वे शाम 7 बजे से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने अशोका लेक व्यू पहुंचेंगे। वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान सीएम यादव ने विक्रांत मैसी को मध्य प्रदेश आने का आमंत्रण दिया। सीएम यादव ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हम कई तरह की छूट दे रहे हैं।

4 फिल्मों की शूटिंग एपमी में कर चुके हैं

इस पर विक्रांत ने कहा कि मैं एमपी में चार फिल्में कर चुका हूं। एक फिल्म प्रकाश झा द्वारा बनाई गई थी, जिसकी शूटिंग के लिए वह भोपाल भी आए थे। पिछले महीने वह सीहोर में शूटिंग के लिए आए थे, लेकिन सीएम यादव से मुलाकात नहीं कर पाए। अगले साल कुछ फिल्मों की शूटिंग के लिए विक्रांत फिर से एमपी आएंगे।

Ad Image
Latest news
Related news