Wednesday, November 20, 2024

‘हिन्दू जगाओ यात्रा’ में धीरेन्द्र शास्त्री के साथ दिखेंगी ये मशहूर हस्तियां, जनसंख्या वाले बयान पर बवाल शुरू

भोपाल: इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने एक बयान को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. बाबा बागेश्वर इन दिनों हिन्दुओं को एक करने के लिए सनातन हिन्दू पदयात्रा निकालने की तैयारी में हैं. वे दलित व वंचित सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने की बात करते रहते हैं। इस दौरान उन्होंने दलित और आदिवासी समुदाय और जनसंख्या को लेकर बड़ी बात कही है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

वैष्णव धर्म पालक बन सकेंगे पुजारी

दलित आदिवासियों को मंदिर में पुजारी बनाने पर बाबा बागेश्वर ने कहा, जब हम सबको हिंदू बनाने निकले हैं तो कोई दलित नहीं, कोई अगड़ा नहीं, कोई पिछड़ा नहीं, कोई बिछड़ा नहीं, कोई ब्राह्मण नहीं… सब हिंदू हैं. वैष्णव धर्म का पालन करने वाले सभी हिंदुओं को मंदिर का पुजारी बनना आवश्यक है। फिर किसी दलित को पुजारी बनाने में क्या दिक्कत है?

जनसंख्या पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?

बता दें कि बाबा बागेश्वर के जनसंख्या वाले बयान पर बवाल शुरू हो गया है। बाबा के इस बयान पर कांग्रेस और मुस्लिम समुदाय ने खुली चेतावनी दी है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि बाबा पहले खुद 30 की जगह 15 बच्चे भी पैदा करके दिखा दें। इस बयान का भाजपा ने खंडन किया है।

बीजेपी ने क्या जवाब दिया

बीजेपी ने कहा, समाज के लिए काम करते हैं बाबा बागेश्वर. जिस तरह से मुस्लिम आबादी बढ़ रही है. यह चिंताजनक है। इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरु जमशेद आलम ने भी बाबा बागेश्वर को खुली चेतावनी दी है. मामला अब साफ़ तौर पर हिंदू और मुसलमानों के बीच की रेखाएं पार करता जा रहा है.

21 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी यात्रा

इन सभी हिंदुओं को एक साथ लाने के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू पदयात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा 21 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा. यात्रा छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से शुरू होगी, जो रामराजा दरबार ओरछा धाम पर समाप्त होगी. इस यात्रा में

हिन्दू जगाओ यात्रा में शामिल होंगे ये दिग्गज

मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास महाराज, सुतीक्ष्ण महाराज, किशोर दास महाराज, बालक दास महाराज और दंदरौआ सरकार, राघवाचार्य जी, इंद्रेश महाराज, राजू दास महाराज हनुमानगढ़ी अयोध्या शामिल होंगे। इसके अलावा, गौरी गोपाल आश्रम वृंदावन के संस्थापक और प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं इस यात्रा में फिल्म जगत के सितारे भी शामिल होंगे। धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक अभिनेता संजय दत्त भी यात्रा में शामिल होंगे.

Ad Image
Latest news
Related news