भोपाल। एमपी में खाद की किल्लत जारी है। किसान आज सुबह 4 बजे से ही खाद लेने के लिए खादों की दुकानों पर खड़े है। खाद की लंबी-लंबी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। अब किसानों ने मजबूर होकर धरना देने का फैसला लिया है।
महंगी खाद खरीदने को मजबूर
खाद की किल्लत को लेकर आज प्रदेश भर में किसान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष आज सभी जिलों में कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। संघ के अध्यक्ष सर्वज्ञ जी. दीवान के मुताबिक प्रदेश में गेहूं चना समेत रबी फसलों की बुआई चल रही है। किसानों को यूरिया और डीएपी की जरुरत है, लेकिन इसके बावजूद भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। किसानों को बाजारों से महंगे दामों पर खाद खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
खाद की कालाबजारी
बाजार में कालाबाजारी करने वाले व्यापारी किसानों को 1350 रुपये की खाद 1850 रुपये में बेची जा रही हैं। ऐसे ही मामले में दो दिन पहले ही भोपाल के बैरसिया में कार्यवाही कर दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही दुकान को सील कर दिया गया। खाद के लिए किसान घंटों लाइन में खड़े हो रहे हैं। फिर भी उन्हें खाद की कम मात्रा दी जा रही है। अब तो नौबत यह आ गई है कि किसानों से मारपीट तक की जा रही है। तीन दिन पहले टीकमगढ़ जिले में खाद वितरण केन्द्र पर जमकर बवाल मचा था।