Thursday, November 21, 2024

Wild Pigs: तेंदनी में जंगली सुअरों का आतंक, ग्रामीणों के साथ मवेशियों को बनाया शिकार

भोपाल। अमरवाड़ा के ग्राम तेंदनी में जंगली सुअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह एक जंगली सुअर ने गांव के दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। इंसानों के साथ-साथ जंगली सुअरों ने लगभग आधा दर्जन मवेशियों को भी अपना शिकार बनाया।

घायलों को भर्ती कराया

जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई, जब 40 साल की सुमत्रा अपने पति धनलाल घर के बाहर रखे मक्का को देखने गई थी। तभी अचानक उस पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। परिवार और पड़ोसियों ने किसी तरह उसे बचाया, लेकिन इस बीच जंगली सुअर ने सुखदास पर हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत फोन करके एंबुलेंस को इस घटना की सूचना दी। एंबुलेंस के पायलट नमन सोनी और ईएमटी प्रदीप नागवंशी ने मौके पर पहुंचे।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अमरवाड़ा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी भी जंगली सुअर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की। गांव में जंगली सुअरों के लगातार हमलों से लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के उपाय करने और सुअरों पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने की मांग की है।

ग्रामीणों को विश्वास दिलाया

वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही विश्वास दिलाया है कि जल्द ही जंगली सुअरों के बढ़ते हमलों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Ad Image
Latest news
Related news