Thursday, November 14, 2024

Marketing: खाद की कालाबाजारी, यूपी से मंगाई 150 बोरी यूरिया खाद

भोपाल। एक ओर जहां टीकमगढ़ के किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर खरगापुर नगर के निजी खाद विक्रेताओं ने यूपी से खाद मंगाकर कालाबाजारी कर रहे हैं। हालांकि, अधिकारी भी खाद की कालाबाजारी करने वाले निजी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

अवैध तरीके से लाई गई यूरिया की बोरी

यूपी के महरौनी से खरगापुर नगर में लाया जा रहा यूरिया खाद की गाड़ी खरगापुर तहसीलदार और थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी की टीम ने संयुक्त रूप से जब्त कर ली। साथ ही खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली। जानकारी के मुताबिक गाड़ी नंबर 94 टी 5728 आईसर पिकअप वाहन से अवैध तरीके से 150 यूरिया खाद की बोरियां खरगापुर नगर के निजी खाद विक्रेता दुर्गा खाद भंडार के मालिक विश्वनाथ लोधी के पास लाई जा रही थी।

वाहन को जब्त कर लिया

यह वाहन दुकान पर पहुंचने ही वाला था कि इस दौरान तहसीलदार और थाना प्रभारी की टीम ने उसे रोक लिया और ड्राइवर से खाद संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा। ड्राइवर के पास इसके कोई दस्तावेज नहीं थे। टीम ने कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए कृषि विभाग की एसडीओ महिक खत्री को इसकी सूचना दी। मामले में चार लोगों के खिलाफ खरगापुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज

थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि यह यूरिया खाद उत्तर प्रदेश के महरौनी से लाया जा रहा था, लेकिन ड्राइवर के पास खाद के कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। वाहन चालक से पूछने पर पहले उसने बताया कि यह खाद पंकज दीक्षित की दुकान पर ले जाई जा रही थी। फिर दोबारा पूछने पर बताया कि यह खाद विश्वनाथ लोधी की दुकान पर जा रही थी। इस मामले में खरगापुर थाने में आरोपी विश्वनाथ लोधी, कमल कुशवाहा, प्रियांशु जैन समेत एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया।

Ad Image
Latest news
Related news