Sunday, December 8, 2024

Accident: जल्दबाजी में पैर फिसलने से हुआ हादसा, महिला की मौत

भोपाल। रेलवे स्टेशन पर बीते दिन एक हादस हो गया। जिसमें महिला यात्री की दर्दनाक मौत हो गई। यह महिला गलती से मालवा एक्सप्रेस की जगह 12807 समता एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गई थी। उसे मालवा ट्रेन में यात्रा करनी थी। जब समता एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन दिल्ली जा रही है, तो उसने ट्रेन से उतरने का फैसला लिया।

आधे घंटे तक फंसी रही

जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने के दौरान महिला का पैर फिसल गया। जिससे वह नीचे गिर पड़ी और प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसकर कुछ दूर तक घिसटती चली गई। महिला की पहचान 45 साल की बिंदु परिहार के रुप में हुई है। वह मूल रुप से नरसिंहपुर जिले की रहने वाली थी और भोपाल में अपनी बेटी से मिलने आई थी। समता एक्सप्रेस ट्रेन में उतरते समय महिला ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। वह करीबन आधे घंटे तक फंसी रही। उसे निकालने वाला कोई नहीं था।

प्रबंधन पर सवाल खड़े

काफी देर बाद महिला को निकाला गया। भोपाल स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर आरपीएफ के जवान को ड्यूटी लगी रहती है। आरपीएफ और जीआरपी के तैनात होने के बाद भी इस तरह की लापरवाही स्टेशन प्रबंधन पर सवाल खड़ा करती है। प्लेटफार्म नंबर-1 पर आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन मास्टर के साथ स्टेशन निदेशक का भी कक्ष है, जहां से प्लेटफार्म नंबर-2 पर पहुंचने में 7 से 10 मिनट का समय लगता है, लेकिन न कर्मचारी समय पर पहुंचे और न ही अधिकारी।

मामले की शिकायत दर्ज

लोगों का कहना है कि अगर तत्काल मदद मिलती तो महिला की जान बच जाती। एएसआई सीता डाबर के मुताबिक मृतक बिंदु अपनी भाभी के साथ मालवा एक्सप्रेस से देवास जा रही थी। महिला स्टेशन पर पहुंची। जहां समता एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हो गई। महिला गलती से इसी ट्रेन के एस-3 में चढ़ गई। महिला को जब एहसास हुआ तो वह ट्रेन से नीचे उतरने लगी। इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया। जिससे यह हादसा हो गया। जीआरपी थाना पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।

Ad Image
Latest news
Related news