Sunday, December 8, 2024

Campaign: चुनाव प्रचार के दौरान चौथी बार बुधनी आएंगे शिवराज सिंह चौहान, जनता को करेंगे संबोधित

भोपाल। एमपी की बुधनी-विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन है। जो आज शाम 6 बजे तक थम जाएगा। दोनों ही सीटों पर प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस ने अपना दम-खम लगाया है। एक दिन पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर में जनसभा संबोधित किया था।

शाम 6 बजे से प्रचार थम जाएगा

जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार बुधनी आ रहे हैं। वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी बुधनी में डेरा जमाए हैं। बता दें बुधनी- विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। वहीं आज शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार किया जाएगा। दोनों ही सीटें बाजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीटें बन गई है। विजयपुर सीट से बीजेपी में वन मंत्री रामनिवास रावत को उम्मीदवार बनाया हैं, तो वहीं बुधनी सीट कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र की सीट है।

पार्टी सीटों पर जी-जान लगा रही

बुधनी सीट से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं दोनों ही सीटों पर कांग्रेस ने अपनी पकड़ मजबूत बनाने में लग गई है। कांग्रेस शुरुआत से ही सीटों पर अपनी पूरी जी-जान लगा रही है। दोनों ही सीटों पर मुकाबला देखने लायक है। शिवराज सिंह चौहान की बार-बार आवाजाही भी चर्चा का विषय बनी हुई है। नामांकन जमा करने के साथ ही शिवराज सिंह चौहान यहां पहले भी कई बार आ चुके हैं।

जनसभाओं को संबोधित किया

जारी दौरा कार्यक्रम के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान 11.20 बजे भोपाल से रवाना होकर 11.50 बजे बुधनी के चकल्दी पहुंचें, वहीं दोपहर 1.10 बजे चकल्दी से रवाना होकर 1.25 बजे भैरुंदा पहुंचे। दोपहर 2.40 बजे भैरुंदा से गोपाल के लिए रवाना हुए। 2.55 बजे गोपाल पहुंचकर जनसभाओं को संबोधित किया।

Ad Image
Latest news
Related news