Saturday, November 23, 2024

Announcement: सीएम यादव का ऐलान, देवउठनी से पहले महिलाओं को मिलेगी धनराशि

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से असक्षम महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए लाडली बहना स्कीम चलाई गई। इस योजना के तहत 9 नवंबर को इंदौर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि दी जाएगी।

कई जिलों में कार्यक्रम का आयोजन

एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि देवउठनी ग्यारस के पहले लाडली बहनों योजना की लाभार्थियों बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।  सरकार लाडली बहना योजना के तहत 18वीं किस्त महिलाओं के खाते में पहुंच जाएगी। मध्य प्रदेश में महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए लाडली बहना योजना सबसे बड़ी योजना साबित हुई है।  इस योजना के तहत सरकार एक करोड़ 29 लाख महिलाओं को हर महीने लाभ पहुंचा रही है।  योजना के माध्यम से राशि ट्रांसफर करने के लिए मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 राशि को 3000 किया जाएगा

इस योजना के माध्यम से सरकार हर साल 18888 करोड़ रुपये की राशि का अतिरिक्त भार वहन कर रही है। लाडली बहना योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने और उन्हें सक्षम बनाने में मदद कर रही है।  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में इस योजना की शुरुआत हुई थी।  इस योजना के माध्यम से शुरुआती दौर में ₹1000 प्रतिमाह दिए जाते है, जिसे बढ़ाकर ₹1200 प्रतिमाह तक कर दिया गया है।  सरकार का दावा है कि धीरे-धीरे राशि को बढ़ाकर ₹3000 कर दिया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news