Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Jabalpur Factory Blast: जबलपुर बम फैक्ट्री में विस्फोट, कई कर्मचारियों की मौत

Jabalpur Factory Blast: जबलपुर बम फैक्ट्री में विस्फोट, कई कर्मचारियों की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में जोरदार धमाका हो गया. इस भीषण हादसे में 12 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक लापता है और तीन अन्य कर्मचारी बेहद गंभीर बताए जा रहे हैं. धमाका इतना बड़ा था कि पूरी इमारत ढह गई. मलबे के नीचे कई लोगों के […]

Advertisement
  • October 22, 2024 8:18 am IST, Updated 11 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में जोरदार धमाका हो गया. इस भीषण हादसे में 12 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक लापता है और तीन अन्य कर्मचारी बेहद गंभीर बताए जा रहे हैं. धमाका इतना बड़ा था कि पूरी इमारत ढह गई. मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की भी संभावना है।

बम बनाने के दौरान हुआ हादसा

ये धमाका जबलपुर की फैक्ट्री में उस वक्त हुआ जब बम फिलिंग का काम चल रहा था. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. टीम मलबे में दबे लोगों को भी निकालने में जुटी हुई है.

आसपास के लोगों ने ब्लास्ट को लेकर क्या कहा?

फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों ने बताया है कि धमाके से फैक्ट्री के करीब पांच किलोमीटर के दायरे में धरती हिल गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. लोगों को ऐसा लगा जैसे कोई जोरदार भूकंप आया हो. कुछ देर बाद पता चला कि फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है.


Advertisement