Sunday, October 20, 2024

इंदौर प्रशासन की कार्रवाई के दौरान मिले 1000 किलो नकली मावा और मिठाई

भोपाल: दिवाली नजदीक आते ही नकली मिठाई खरीदने और बेचने के मामले सामने आने लगे हैं। इसके चलते मध्य प्रदेश में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. इंदौर में 1000 किलो मावा और मिठाइयां जब्त की गईं. यह माल ग्वालियर से इंदौर पहुंचा था। शुरुआती जांच में ही मावा में चीनी और तेल की मौजूदगी की पुष्टि हो गई है.

इंदौर कलेक्टर ने बताई सच्चाई

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारियों को सार्वजनिक परिवहन के साधनों पर भी नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं. इसके चलते तीन इमली बस स्टैंड से एक बस में 1000 किलो मावा और मिठाइयां मिलीं. यह मावा और मिठाई ग्वालियर से ली गई थी.

मावा में चीनी और तेल की मिलावट

दूसरी तरफ, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि जांच में मावा में चीनी और तेल की मात्रा सामने आ रही है। अधिक गहन जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मावा में चीनी और तेल की मिलावट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. उन्होंने बताया कि जब्त मावा की कीमत करीब 4 लाख रुपये है. इसे बस की डिक्की में रखकर ग्वालियर से इंदौर लाया जा रहा था.

Ad Image
Latest news
Related news