Thursday, November 21, 2024

Lights Off: मोहन सरकार का ड्रॉ बैक, नवरात्रि पर्व के बीच कई इलाकों की बत्ती गुल

भोपाल। लोग नवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मना रहे हैं। जगह-जगह दुर्गा मां की प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है और उनकी विधि-विधान से पूजा की जा रही है। इस बीच भोपाल की राजधानी में बिजली कटौती का दौर जारी है। बिजली कंपनी मेंटेंनेंस के नाम पर हर दिन लोगों के घरों से बिजली काट रही है।

6 घंटे काटी बिजली

मंगलवार को शहर के 35 से ज्यादा क्षेत्रों में 6 घंटे तक बिजली ठप्प रही। बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बिजली कंपनी के कर्मचारी बिजली की मरम्मत करेंगे। जिस वजह से बिजली की आपूर्ति ठप्प रहेगी। गुरुकुलम, आनंदम, बाग मुगालिया, रोहित नगर, कल्याणी कुंज, अरविंद विहार, शिवलोक ग्रीन, अभिनव कैम्पस, जैन कॉलोनी, एचआईजी-एलआईजी, संजीव नगर, ग्रीन पार्क कॉलोनी, कॉम्फर्ट हाइट्स, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी।

इन इलाकों में बिजली ठप्प

इंद्रा नगर, स्टॉर होम्स, अभिव्यक्ति नगर, न्यू राजीव नगर, भोजपुर रोड, टीला जमालपुरा, ई-2, 3 और 4, इस्लामी गेट, सिंधी कॉलोनी रिसालदार कॉलोनी, बड़वई गांव, मालवीय नगर, गैस राहत कॉलोनी, जेपी नगर जैसे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प कर दी गई। सिंधी कॉलोनी, इंद्रा नगर, आनंदम, कल्याणी कुंज, अभिनव कैम्पस, टीला जमालपुरा, इस्लामी गेट, न्यू राजीव नगर, अरविंद विहार, एचआईजी-एलआईजी, बाग मुगालिया, रोहित नगर, अभिव्यक्ति नगर, गुरुकुलम, शिवलोक ग्रीन जैसे कई इलाकों में बिजली ठप्प।

Ad Image
Latest news
Related news