Thursday, November 21, 2024

Haryana Chunav Result: हरियाणा चुनाव परिणाम पर मोहन यादव का बयान, मोदी की…

लखनऊ: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार को काउंटिंग जारी है. रुझानों में कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर दिख रही है. हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस सत्ता में लौटती है या बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाती है. इसका फैसला कुछ देर में क्लियर हो जाएगा. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का हरियाणा के चुनावी परिणाम को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “हमें उम्मीद थी की निश्चित रूप से भाजपा की सरकार ने जो 10 सालों में काम किया है, पीएम मोदी की कार्यपद्धति का असर पड़ा है और यही कारण है कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मैं बधाई देता हूं. मैंने खुद भी वहां का दौरा किया था।

यह था राहुल गांधी के फेल होने का चुनाव

इस दौरान उन्होंने आगे कहा, “मैंने पहले भी कहा था कि असल में ये चुनाव कांग्रेस का नहीं था बल्कि राहुल गांधी के फेल होने का था. भाजपा ने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाया है. हम सब मिलकर विकास की बात करते हैं। जनता भी विकास की बात को ही पसंद करती है और इसलिए आज भाजपा का कमल फिर खिलने जा रहा है।”

Ad Image
Latest news
Related news