Wednesday, September 25, 2024

Weather: मौसम की अदाओं पर फिदा हुए एमपी के लोग, बरसेंगे बादल

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून जाते-जाते अपना असर छोड़कर जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश 31 जिलों बारिश को लेकर संभावना जताई गई है। वहीं बाकी जिलों में सूरज की चमक रहेगी। राजधानी भोपाल में सुबह से धूप छांव का मौसम बना हुआ है।

लो प्रेशर एरिया में बारिश

लो प्रेशर एरिया के कारण अगले 3 दिन प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को उज्जैन,जबलपुर, इंदौर समेत प्रदेश के 31 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिणी हिस्से के बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, बैतूल,अलीराजपुर, धार, सिवनी और पांढुर्णा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार सीहोर, खंडवा, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है।

हल्की बारिश को लेकर संभावना

वहीं हरदा, राजगढ़, अनूपपुर, शहडोल, आगर-मालवा, नर्मदापुरम, शाजापुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, रीवा, डिंडौरी, कटनी, सागर जिलों में तेज वर्षा हो सकती है। बाकी जिलों में बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर में चौथी बार स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हुआ है। जिससे कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश के मुताबिक प्रदेश में अगले दो- तीन दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा।

Ad Image
Latest news
Related news