Thursday, November 21, 2024

Gwalior News: एमपी में भारी बारिश से स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश

भोपाल: इन दिनों एमपी के ग्वालियर में लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान जोरदार बारिश से जिला अधिकारी रुचिका चौहान ने सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. बता दें कि जिला अधिकारी ने प्रशासन के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है. इसके साथ राहत दल को भी अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है.

बारिश को देखते हुए अवकाश का ऐलान

बता दें कि ग्वालियर में लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है। जिला अधिकारी रुचिका चौहान ने कहा है कि ज्यादा बारिश को देखते हुए ग्वालियर के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

सामान्य से अधिक बारिश

इस बार ग्वालियर में अभी तक सामान्य से 50% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। 1 जून से अभी तक सामान्य तौर पर ग्वालियर में 687 mm बारिश होनी थी लेकिन इसके एवज में 1028 मिली मीटर से अधिक बारिश हुई है. जिला अधिकारी रुचिका चौहान ने सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है.

Ad Image
Latest news
Related news