Thursday, November 21, 2024

Eid-E-Milad: भोपाल में ईद-ए-मिलाद के मौके पर सड़क रूट में किए बदलाव

भोपाल। पैंगबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर आज चल समारोह निकाले जाएंगे। चल समारोह को देखते हुए भोपाल यातायात ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं कुछ रूट को भी डायवर्ट किया गया है।

चल समारोह के चलते हुए रूट डायवर्ट

पहला चल समारोह छावनी मंगलवार से शुरू होगा जो भारत टॉकीज चौराहा, इतवारा, सेंट्रल लाइब्रेरी, इस्लामपुरा, बुधवारा, इब्राहिमपुरा से होते हुए 4 बत्ती चौराहा तक पहुंचेगा। चल समारोह को देखते हुए दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक भारत टॉकीज से सेंट्रल लाइब्रेरी इतवारा की तरफ, काली मंदिर तलैय से बुधवारा कोतवाली, इब्राहिमपुरा की तरफ, मोती मस्जिद से बुधवारा की ओर, भारत टॉकीज से छावनी रोड, मंगलवारा थाने की तरफ सभी मध्यम और भारी वाहनों के आने-जाने पर मनाही है।

वैकल्पिक मार्गों की सुविधा

इनके लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। जिसमें रॉयल मार्केट से तीन मोहरा, हमीदिया रोड और मोती मस्जिद, भोपाल टॉकीज, पॉलीटेक्निक चौराहा से होकर जा सकते है। नादरा से अल्पना, बजरिया तिराहा से 80 फीट रोड, संगम तिराहा से नए शहर की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार न्यू मार्केट एमपी नगर से भारत टॉकीज जाने वाले सुभाष नगर ब्रिज से प्रभाव चौराहा, बजरिया तिराहा के जा सकते है।

दूसरा चल समारोह अशोका गार्डन पर

दूसरा चल समारोह अशोका गार्डन से शुरू होकर सांई बाबा मंदिर से नवीन नगर, भोपाल अकादमी स्कूल, परिहार चौराहा, प्रभारत चौराहा से बोगदा, चर्च रोड होकर शब्बन चौराहा, पुराना एसपी ऑफिस होकर लिली टॉकीज चौराहा पर समाप्त होगा। जिसे देखते हुए चल समारोह प्रभात चौराहे पर होने पर सुभाष फाटक की तरफ से, बोगदा पुल की ओर से, परिहार चौराहे की ओर से, बदल कर अशोका गार्डन और पंजाबी बाग होकर जा सकेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news