Saturday, October 5, 2024

Railway: एमपी वासियों के लिए बड़ी सौगात, श्राद्धपक्ष के लिए स्पेशल ट्रेन, जबलपुर से गया के लिए होगी रवाना

भोपाल। भारतीय रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। श्राद्धपक्ष के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे ने पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का फैसला लिया है। पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन के चलने से मध्य प्रदेश के जबलपुर और गया के बीच यात्रियों का सफर आसान होगा।

कई स्टेशनों से गुजरती हुई गया पहुंचेगी

पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन जबलपुर से गया के लिए 3 ट्रिप में और गया से जबलपुर के लिए 4 ट्रिप होगा। यह ट्रेन 18 सितंबर, 23 सिंतबर और 28 सितंबर को जबलपुर से रवाना होगी और गया से 17, 22, 27 सितंबर और 2 अक्टूबर को वापस आएगी। ये ट्रेन जबलपुर से रात 07:35 में निकलकर सिहोरा रोड (08:18 बजे पर पहुंचेगी। इसके बाद कटनी 09:10 बजे तक पहुंचेगी, फिर मैहर (10:10 बजे पहुंचेगी, फिर सतना 10:45 बजे पहुंचेगी, उसके बाद मानिकपुर 12:10 बजे अगले दिन पहुंचेगी, फिर प्रयागराज छिवकी 01:55 बजे पहुंचेगी, फिर मिर्जापुर 03:10 बजे पहुंचेगी, यंगा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय 05:10 बजे पहुंचेगी, फिर सासाराम 06:30 बजे, फिर डेहरी ऑनसोन 06:53 बजे, फिर अनुग्रह नारायण रोड 07:18 बजे आदि स्टेशन होते हुए गया स्टेशन पहुंचेगी।

जबलपुर के लिए रवाना होगी

यह ट्रेन गया से 15:10 बजे निकलकर अनुग्रह नारायण रोड 04:13 बजे, फिर डेहरी ऑनसोन 04 :25 बजे, सासाराम 04:40 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 06:35 बजे, मिर्जापुर 08:00 बजे, प्रयागराज छिवकी 09:40 पर, मानिकपुर 12:40 बजे अगले दिन, सतना 02:30 बजे, उसके बाद मैहर (02:58 बजे, कटनी 05:05 बजे, सिहोरा रोड 06:00 बजे होते हुए 08:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

Ad Image
Latest news
Related news