भोपाल : एमपी के जबलपुर में आज शनिवार सुबह एक बड़ा रेल दुर्घटना हुआ। सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी कि उससे महज 200 मीटर पहले रेल के दो डिब्बे बेपटरी हो गए. इससे ट्रेन में बैठे लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दें कि हादसा सुबह 5.50 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. हालांकि, इस घटना में किसी तरह की कोई नुकसान या घायल होने की ख़बर नहीं है. हादसे किस कारन से हुआ इसका पता लगाया जा रहा है.
मामले को लेकर रेल अधिकारी ने बताया
पश्चिम मध्य रेलवे के CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, ”ट्रेन संख्या 2291 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची. ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर जा रही थी. उस वक्त वह करीब 200 मीटर की दूरी पर थी.” रेलवे स्टेशन पर अचानक ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. रुकने से पहले ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थी, जिससे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. यदि ट्रेन की गति तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सभी यात्री सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं। घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई जब गाड़ी प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी.”
इससे पहले 12 अगस्त को हुई घटना
इससे पहले 12 अगस्त को भी ऐसी ही घटना हुई थी. जहां इटारसी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. मैसूर से रानी कमलापति की तरफ जा रही समर स्पेशल ट्रेन (01663) प्लेटफॉर्म पर ही पटरी से उतर गई थी. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन, अचानक आए तेज झटके से यात्री घबरा गए। समर स्पेशल ट्रेन इटारसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने ही वाली थी कि तभी ट्रेन के दो एसी कोच बी-1 और बी-2 पटरी से उतर गए. इसके बाद रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को डिब्बों से उतारा गया.