भोपाल। एमपी के रतलाम जिले में अजीबो गरीब घटना घटी। यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने नशे की हालत में एक छात्रा की चोटी काट दी। नशे में धुत शिक्षक क्लास रूम के अंदर पहुंच गया। नशे में धुत टीचर ने एक लड़की को बुलाया और उसकी चोटी काट दी। शिक्षक की इस हरकत का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है। जिसका वीडियो वायरल होने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई।
शिक्षक के ऊपर कार्रवाई की
इस मामले में शिक्षक के ऊपर कार्रवाई हुई है। टीचर की इस हरकत के लिये उसे सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं अब स्कूल प्रशासन के मुताबिक टीचर की इस हरकत को लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि टीचर छात्रों की इस हरकत से नाराज था। इसलिए उसने ऐसा किया। रावटी के प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 में यह घटना घटी। आरोपी टीचर का नाम वीर सिंह मईड़ा के रूप में हुई है। शिक्षक 5वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाता है।
पढ़ाई न करने की दी सजा
बच्चों ने बताया कि वो इस कदर नशे में था कि सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। नशे की हालत में ही उसने डरी हुई बच्ची को अपने पास बुलाया और उसके बाल काट दिए। नशे में चूर टीचर ने छात्रा से कहा कि तुम पढ़ाई नहीं करती हो,इसके लिए तुम्हें इसकी सजा मिली है। इसके बाद टीचर वीर सिंह कैंची से छात्रा के बाल काट दिए। छात्रा रोती रही मगर इसके भी शिक्षक रूका नहीं। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।
सवाल पूछने पर भड़क पड़ा शिक्षक
वीडियो बना रहे इस शख्स ने टीचर से पूछा कि आप शराब पीकर स्कूल क्यों आए हैं? तो टीचर उस पर भड़क पड़ा “जो करना है, कर लेना। ज्यादा बोलेगा तो तेरे बाल भी काट दूंगा। तू कोई मेरा अधिकारी है क्या जो मुझे आदेश दे रहा है।” इस घटना की सूचना स्कूल के प्रिंसिपल को दी गई। प्रिंसिपल ने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। कलेक्टर राजेश बाथम ने मामले में संज्ञान लिया और उन्होंने सहायक आयुक्त रंजना सिंह को जांच के आदेश दे दिए।
विभागीय के साथ आपराधिक कार्रवाई
आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी जांच के लिए स्कूल पहुंचे तो उन्होंने बच्ची के बयान भी दर्ज किया। इस दौरान पीड़ित बच्ची ने अफसरों को अपनी कटी हुई चोटी दिखाई और सारी कहानी बया की। सूत्रों का कहना है कि टीचर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के अतिरिक्त आपराधिक कार्रवाई भी की जाएगी।