Thursday, September 19, 2024

Meeting: मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, किसानों की आय को दोगुना करने का रखा लक्ष्य

भोपाल। एमपी के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक की है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बैठक में प्रदेश को इंडस्ट्रियल क्षेत्र में और अधिक विकास करने को लेकर विचार- विर्मश किया गया है। सीएम मोहन यादव का कहना है कि एमपी में वृंदावन ग्राम योजना शुरू की जाएगी। जिसके तहत 313 विकास खंडों में प्रत्येक विकास खंड से 1 गांव को चुना जाएगा। जिसे वृंदावन ग्राम का नाम दिया जाएगा।

आय को दोगुनी करने का लक्ष्य

वहीं वृंदावन ग्राम में दूध उत्पादन को प्रोत्साहन देकर किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। वृंदावन ग्राम योजना के मुताबिक गोबर आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। गौशाला का निर्माण किया जाएगा और सभी घरों में बिजली देने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग इसकी देख-रेख करेगी। इसके अतिरिक्त गांवों को दूध के उत्पादन के क्षेत्र में भी सशक्त बनाया जाएगा।

इक्यूपमेंट के लिए जोन का निर्माण

वहीं सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में 4 हजार 197 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति सूक्ष्म सिंचाई परियोजना जावद और नीमच जिले को दी गई है। इस परियोजना से नीमच जिले की नीमच तहसील के 253 गांव की 59700 हेक्टेयर और जावद तहसील के 212 गांवों की 48900 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नर्मदापुरम जिले के मोहासा बाबई इंडस्ट्रियल एरिया में रिन्यूवल एनर्जी और एनर्जी के इक्यूपमेंट को बनाने के लिए जोन तैयार किया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news