Sunday, November 3, 2024

Protest: विरोध प्रदर्शन का अनूठा तरीका, सड़कों पर बने गड्ढों में तैराई नाव

भोपाल। शहर के ऐशबाग इलाके में बारिश के दौरान उखड़ी, बदहाल सड़कों को लेकर स्थानीय लोगों ने अनूठे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करते हुए प्रशासन का ध्यान खींचने का करने का प्रयास किया है। स्थानीय लोग बरसते पानी में सड़क पर बने विशाल गड्‌ढों के पास पहुंचे और उनमें भरे पानी में ‘कागज की कश्ती’ को तैराया। इस दौरान उन्होंने लगभग 1 घंटे तक पीडब्ल्यूडी और नगर निगम जैसी जिम्मेदार एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी भी की।

लोगों को परेशानी होती है

स्थानीय रहवासियों का कहना है कि ऐशबाग स्टेडियम की मुख्य सड़क की हालत काफी खस्ता है। इसके बाद भी उसका हाल-पता लेने कोई नहीं आता। यह सड़क राजधानी पेट्रोल पंप के पास निकलती है। वहीं, यह 3 वार्ड- 39, 40 और 41 के क्षेत्र में आती है। उखड़ी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिनसे बारिश के मौसम में गुजरना मुश्किल हो जाता है। यह सड़क ऐशबाग से बाग फरहत अफ्जां होते हुए पुल बोगदा की ओर जाती है। जो कि मुख्य सड़क है। यह कई साल से खस्ताहाल में है। कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं किया जा रहा।

सड़कों की हालत जर्जर है

इसके अतिरिक्त भी कई सड़कें बदहाल हालत है। रोज हजारों लोगों को इन बड़े-बड़े गड्ढों के कारण परेशान होना पड़ता हैं। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता शाहवर खान के साथ शाहवेज बिट्टू, मुन्ने खान, सलमान मिर्जा, नजीर खान, पप्पू भाई,अंकित साहू, मोहन खटीक, आसिफ खान, संतोष साक्य, बादशाह भाई आदि उपस्थित थे।

Ad Image
Latest news
Related news