Thursday, September 19, 2024

Explosion: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एसी फटने से 1 मरीज की मौत

भोपाल। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आज सुबह 7 बजे सीलिंग एसी में अचानक से आग लग गई। आग लगने से एसी फट गया। जिससे ट्रामा सेंटर में भर्ती 1 मरीज की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मरीज 2 दिन से वेंटीलेटर पर ही था। ट्रामा सेंटर में भर्ती अन्य 9 मरीज सुरक्षित बच गए हैं। घटनास्थल पर प्रबंधन ने पहुंचकर सभी मरीजों को शिफ्ट कराया।

सीलिंग एसी में लगी आग

घटनाक्रम के अनुसार जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में 10 मरीज भर्ती थे। ट्रामा सेंटर में सीलिंग एसी लगे हुए हैं। इन्हीं सीलिंग एसी में से एक में मंगलवार सुबह लगभग सात बजे आग लग गई और वह फट गया। यह एसी आजाद नामक एक मरीज के ठीक ऊपर लगा हुआ था। आग लगने के बाद जब आजाद को वहां से हटाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि वह ब्रेन डेड स्‍थ‍िति में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हालांकि इस मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया था। बाद में डाक्टरों ने जब उसकी इसीजी कराई तो उसकी मौत हो चुकी थी।

प्रबंधन की जांच जारी

आग लगने व विस्फोट होने के बाद दमकल विभाग को इस बात की सूचना दी गई। दमकल विभाग के लोगों ने आग को बुझाया। ट्रामा सेंटर में भर्ती अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में सिफ्ट कराया गया। प्रबंधन जांच कर रहा है कि एसी में आग कैसे लगी और विस्फोट कैसे हुआ? मौके पर अस्पताल प्रबंधन समेच प्रशासन के वरिष्ठ अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

Ad Image
Latest news
Related news