Thursday, September 19, 2024

CM Mohan : अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में सुधार की जरुरत…नाथ समाज से बोले सीएम यादव

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने नाथ कम्युनिटी के लोगों से अपील की है कि संभव हो तो वह अपने समुदाय में शव के अंतिम संस्कार करने के तरीके में बदलाव कर सकते हैं. सीएम यादव ने यह बात भोपाल में आयोजित विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्ध घुमक्कड़ समुदाय के कार्यक्रम में कही.

समय के साथ परंपरा में सुधार की जरुरत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जब समाज में सब कुछ सही नहीं चल रहा था तो हम समाधी देते थे, समय के साथ जहां हमारी परंपरा है, उसमें सुधार भी करना चाहिए। मैं आपको रोक नहीं रहा हूं, आप जश्न मना सकते हैं, लेकिन अगर आप कोई समाधी बनाते हैं जिसपर लोग चादर चढ़ाते हैं तो हमें दिक्कत होती है कि पूर्वज हमारे और चादर कोई और चढ़ा रहा।

सीएम यादव ने अंतिम संस्कार की विधि बताई

सीएम यादव ने आगे कहा कि ‘यह संकट भी है यह समझ लेना, थोड़ा बोलूं , अधिक समझ लेना, अधिक नहीं कह रहा हूं. हमारे ईश्वर ने अवसर दिया है तो जब तक खूब नाचिए-कूदिये। अपना संसार चलाएं और वक्त पूरा हुआ तो पांच तत्व का सामान पांच तत्व के पास वापस लाएं . उसमें क्या है, ये है अंतिम संस्कार की विधि. मुझे यकीन है कि समय के साथ आप ऐसे कई अच्छे बातों से परिचित होंगे। सीएम यादव ने आगे कहा, ‘इस वर्ग और समाज के लोगों को अब अपने घरों में ही रहना चाहिए और जो भी काम मिले, उसे करना चाहिए। समय के साथ सुधार करना होगा’

मांगों पर किया जाएगा विचार

जब सीएम यादव ने इस श्रेणी में शामिल करने के लिए विमुक्त समाज की जातियों के नाम पढ़े तो कुछ लोगों ने अपनी जातियों को शामिल करने की इच्छा जताई। इस पर सीएम ने कहा, ‘आपसे सीधे बात करके भाषण देना मुश्किल हो रहा है. कृपया बैठिए, आपकी सभी मांगों पर विचार किया जाएगा।’

Ad Image
Latest news
Related news