Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने चलाया वाटर कैनन, पटवारी ने कहा माफियाओं की सरकार

कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने चलाया वाटर कैनन, पटवारी ने कहा माफियाओं की सरकार

भोपाल : कांग्रेस की तरफ से आज शुक्रवार को राजधानी भोपाल की सड़कों पर धरना प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम मोहन यादव के आवास की तरफ बढे, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ता बैरीकेड्स तोड़ आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने वॉटर कैनन और आंसू […]

Advertisement
  • August 30, 2024 11:51 am IST, Updated 10 months ago

भोपाल : कांग्रेस की तरफ से आज शुक्रवार को राजधानी भोपाल की सड़कों पर धरना प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम मोहन यादव के आवास की तरफ बढे, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ता बैरीकेड्स तोड़ आगे बढ़ने लगे। पुलिस ने वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़कर इन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। बता दें कि नर्सिंग घोटाला, परीक्षाओं में गड़बड़ी, पेपर लीक, बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ ये प्रदर्शन हुआ है।

भाजपा की सरकार माफियाओं की सरकार -पटवारी

बता दें कि सीएम आवास के घेराव से पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने जनता को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार माफियाओं की सरकार है। जीतू पटवारी ने सीएम के बयान पर भी हमला बोलते हुए कहा,”दो दिन पहले सीएम ने कहा था कि अगर देश में रहना है तो राम कृष्ण बोलना होगा. कांग्रेस का युवा साथी यह चैलेंज देता है कि आपको सीएम के पद पर रहना है तो कर्ज लेना बंद करना पड़ेगा, जाति आधारित गणना करानी पड़ेगी, दलितों पर अत्याचार बंद करना पड़ेगा, सोयाबीन के दाम 6 हजार करने होंगे. ढाई लाख नौजवानों को नौकरी देनी पड़ेगी. बाबा साहब के संविधान से नफरत करना बंद करनी होगी.”

मौजूद रहे ये दिग्गज नेता

आज के प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेताओं की भी मौजूदगी रही. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल हुए.

विधानसभा में नौकरी को लेकर कोई चर्चा नहीं

प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह के मुताबिक इस बार विधानसभा सत्र में नौकरियों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. 2018 और 2023 के चुनाव में भाजपा ने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. 80 हजार पदों के लिए 80 लाख युवाओं ने फॉर्म भरा था, उन्हें आज तक कांस्टेबल की नौकरी नहीं मिल पाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। आम लोग, किसान, युवा सभी परेशान हैं.


Advertisement