भोपाल : मध्य प्रदेश की सियासी गलियारों से खबर आई है। यहां गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से पूर्व सांसद केपी यादव अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चिंता मत करना टाइगर अभी जिंदा है। वे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने रंगमंच से इस तरह की बात कही। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है।
केपी यादव ने क्या-क्या कहा?
बता दें कि जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए केपी यादव ने दाहरते हुए कहा कि, “कुछ लोग मुझे देखकर निराश हो रहे थे, वे कह तो कुछ नहीं रहे थे लेकिन उनके चेहरे को देखकर ऐसा लग रहा था कि वे दुखी हैं। ऐसे में मैं यही कहूंगा कि आप चिंता मत करों नंदलाल पर भरोसा रखो और मैं बस इतना ही कहूंगा टाइगर अभी जिंदा है। “
हार के बाद पहली प्रतिक्रिया
इस दौरान मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी विधायक बृजेंद्र सिंह यादव भी मौजूद थे. राज्यसभा चुनाव में पार्टी की निराशा के बाद सार्वजनिक तौर पर दिया गया केपी यादव का यह पहला बयान है.
ये हैं केपी यादव के चुनावी समीकरण
बता दें कि केपी यादव ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री सिंधिया को हराकर जीत अपने नाम दर्ज की थी. उनकी इस जीत ने समाज में अधिक सुर्खियां बंटोरी थी. लेकिन वर्ष 2024 में उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया. इससे उनके समर्थक काफी नाराज थे. लेकिन भाजपा की तरफ से भरोसा दिया गया कि पार्टी आगे उनका ख्याल रखेगी, उन्हें नाखुश नहीं करेगी. इस कारण से उनके चाहनेवालों में सिंधिया के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट से केपी यादव को राज्यसभा भेजने की बात सामने आ रही थी। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं फिर से केपी यादव को निराश होना पड़ा।
बयान से राजनीतिक मायने निकाले जा रहे
इस तरह की स्थिति में केपी यादव के बयान से राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। भाजपा की तरफ से जार्ज कुरियन को राजयसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। केन्द्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश के पहले ईसाई सांसद होंगे।