भोपाल। इंदौर शहर में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। आसमान में काले बादल छाए रहे। बरसात के कारण मौसम ठंडा और सुहाना हो गया। जिससे तापमान नीचे गिर गया है। रविवार को शहर में दिनभर काले बादल छाए रहे। वहीं दिन में कभी तेज तो कभी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा।
चक्रवाती हवा का घेरा
रविवार को एयरपोर्ट स्थित मौसम विज्ञान केंद्र पर शाम 5.30 बजे तक 15.1 मिमी व रीगल क्षेत्र में 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। गौर करने वाली बात यह है कि शनिवार रात 10 बजे से शहर में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला चलता रहा। ऐसे में एयरपोर्ट क्षेत्र में 24 घंटे में 46 मिमी व रीगल क्षेत्र में 50 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सोमवार को इंदौर में मध्यम स्तर की बारिश होने की शंका है। दिनभर रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के अनुसार वर्तमान में उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश में गुना से 80 किलोमीटर दूर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं बांग्लादेश के पास चक्रवाती हवा का घेरा भी बना हुआ है।
बारिश से हुआ जलजमाव
एक मानसून द्रोणिका जैसलमेर, सीधी, दीघा से बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है। जिस कारण से अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी बनी हुई है। यही कारण है कि इंदौर में बारिश का दौर दिखाई दिया। जो सोमवार व मंगलवार को भी जारी रहा। रविवार को हुई बारिश से कई सड़कों व चौराहों पर दोपहर में जलजमाव हो गया। बंगाली चौराहा और खजराना चौराहा की सर्विस रोड, बीआरटीएस समेत शहर के कई इलाकों में जलजमाव होने से वाहन चालक परेशान होते नजर आए।