Thursday, September 19, 2024

Indore News : हाई राइज बिल्डिंग की लिफ्ट में 8 लोग फंसे, वीडियो वायरल

भोपाल : एमपी के इंदौर में एक बहुमंजिला मकान के पांचवे फ्लोर पर लिफ्ट रुकने से 8 लोग फंस गए, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। बता दें कि यह घटना जिस समय हुई उस वक्त बिल्डिंग में कोई सुरक्षाकर्मी और लिफ्ट मैन मौजूद नहीं था। इंदौर के स्कीम नंबर 140 स्थित विदेशी सनशाइन हाईराइज बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से आठ लोग बिल्डिंग से बाहर आने के लिए लिफ्ट में गए। हालांकि पांचवी मंजिल पर लिफ्ट अचानक रुक गई. इसके बाद सभी काफी देर तक लिफ्ट में ही फंसे रहे.

तकनीकी खराबी के कारण फंसे रहे लोग

बता दें कि रेस्क्यू तब शुरू हुआ जब लिफ्ट में फंसे लोगों ने बड़ी मुश्किल से मोबाइल से अपने परिजनों को सूचना दी. बड़ी मुश्किल से लोगों ने सभी को लिफ्ट से बाहर निकाला. लोगों ने बताया कि लिफ्ट जैसे ही दसवीं मंजिल से पांचवीं मंजिल पर पहुंची तो अचानक बंद हो गई. कुछ देर तक लिफ्ट में मौजूद लोगों को लगा कि बिजली गुल होने के कारण कोई तकनीकी खराबी आ गई है, लेकिन जब काफी देर तक लिफ्ट नहीं चली तो उन्होंने मदद के लिए अपने रिश्तेदारों को बुलाया.

मीडिया के जरिए मिली सूचना

इस मामले में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली. इस मामले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच करायी जायेगी. इंदौर की सभी ऊंची इमारतों में लिफ्टों को लेकर भी सुरक्षा दिशानिर्देश लागू हैं। इंदौर में जमीन की आसमान छूती कीमतों के कारण, मध्यम वर्गीय परिवार के लिए सबसे सुविधाजनक तरीका बहु-स्तरीय इमारतों में आवास खरीदना है। वर्तमान समय में इंदौर की ऊंची इमारतों में हाईप्रोफाइल लोग भी रह रहे हैं। जिस बिल्डिंग में लिफ्ट रुकने की घटना हुई, वहां आस-पास दो लिफ्टें थीं. घटना के वक्त लिफ्ट मैन मौजूद नहीं था।

Ad Image
Latest news
Related news