भोपाल। देश में दुषकर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे है। जिसमे एक मामला एमपी के शहडोल क्षेत्र से सामने आया है। जिसमें 69 साल के बुजुर्ग ने एक नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत का व्यवहार किया है। आरोप है कि बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग बच्ची बुजुर्ग के बहकावे में आ गई और उसकी हैवानियत की शिकार हो गई।
थाने को घेरकर प्रदर्शन किया
आरोपी बहला फुसलाकर नाबालिग को जंगल में ले गया। जंगल में दुष्कर्म को अंजाम दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नाबालिग को गंभीर हालत में छोड़कर भाग गया। नाबालिग जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और अपने घरवालों को अपनी आपबीत्ती सुनाई। इस घटना के बाद परिवार वालों के तौ पैरों तले जमीन खिसक गई। परिवार वाले बच्ची को लेकर तुरंत थाने पहुंचे। थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग भड़क गए। लोगों ने थाने को घेरकर लिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार और पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग करने लगे। बता दें कि शहडोल में 10 दिन पहले भी एक आदिवासी युवती के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई थी।
युवती का वीडियो बनाया
बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल के मुताबिक आरोपी सौारभ उर्फ रवि तिवारी झांसा देकर नाबालिग के साथ 2021 से लगातार दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता को आरोपी जबलपुर, भोपाल, सागर और बिलासपुर ले जाता था। आरोपी ने युवती का एमएमएस भी बनाया था। वह एमएमएस के जरिए युवती को ब्लैकमेल करता था। इधर राजधानी भोपाल में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सख्ती अपनाई है। पुलिस कमिश्रर हरिनारायण मिश्रा ने नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 को लागू कर दिया है।