Thursday, November 21, 2024

Aircraft Crash: मध्य प्रदेश में एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट थे सवार

भोपाल : मध्य प्रदेश के गुना में एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। एयरक्राफ्ट में दो पायलट सवार थे। जिले में शा-शिब एविएशन एकेडमी का दो सीटों वाला CESSNA 152 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. आपको बता दें कि ये हादसा गुना एयरस्ट्रिप पर हुआ. लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे के वक्त विमान में दो पायलट मौजूद थे. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसा किस कारण हुआ इसका पता लगाया जा रहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि हादसा इंजन फेल होने की वजह से हुआ. तो दूसरा कारण लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलना बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर कैंट पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फ्लाइंग एकेडमी का स्टाफ भी मौके पर मौजूद है.

परीक्षण के दौरान हुआ क्रैश

बता दें कि कर्नाटक के बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का विमान 152 आज रविवार दोपहर करीब 1 बजे परीक्षण के लिए उड़ान भरा था। कैप्टन वी चंद्र ठाकुर और पायलट नागेश कुमार करीब 40 मिनट तक विमान उड़ाते रहे, लेकिन तभी वह एयरस्ट्रिप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ad Image
Latest news
Related news