Sunday, November 3, 2024

Students’ Protest: MANNIT में तीसरे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी, दो पहिया वाहनों की एंट्री जैसी मांगों पर डटे रहें

भोपाल। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफटेक्नोलॉजी (मैनिट) में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी विद्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विद्यार्थियों ने प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। संस्थान में बाइक से प्रवेश की पुन: अनुमति देने, छात्र परिषद चुनाव में बदलाव की मांग को लेकर और मेस में खराब खाना मिलने से सभी विभागों के लगभग दो हजार विद्यार्थी संस्थान के मेन गेट पर इकट्ठा होकर धरने पर बैठ गए। ऐसे में संस्थान के मुख्य गेट पर जाम लग गया। जिससे मुख्य गेट से संस्थान के बाहर जाना और अंदर जाना मुश्किल हो गया।

दो पहिया वाहनों को एंट्री दे

विद्यार्थियों की मांग है कि संस्थान के आधे से अधिक विद्यार्थी दो पहिया वाहन से आना-जाना करते हैं। ऐसे में सिर्फ चार ई-बसें चलाने से वे समय से कहीं भी पहुंच नहीं पाएंगे। अत: मैनिट परिसर में बाइक से एंट्री पुन: शुरू की जाए। मैनिट प्रबंधन ने बताया कि ग्रीन कैंपस बनाने के दिशा में प्रयास जारी है, इसलिए दोपहिया वाहन के प्रवेश को अनुमति नहीं दी जाएगी। विद्यार्थियों की अन्य मांगों पर विचार किया जाएगा। वहीं विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगों को नहीं माना जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

ये है विद्यार्थियों की मांगे

ये है विद्यार्थियों की मांगे

विद्यार्थी परिषद के चुनाव जल्द हो।

छात्रावास के मेस के खाने के शुल्क को कम करें।

भोजन की गुणवत्ता का ख्याल रखे।

छात्रावास के कमरों की खराब हालत को सही करवाएं।

छात्रावास में स्वच्छता का ध्यान।

चिकित्सा सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हो।

अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए मौजूद मानदंड कम करें।

Ad Image
Latest news
Related news