Thursday, November 21, 2024

International Tiger Day: अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर सीएम यादव ने दी बधाई, एमपी बना टाइगर स्टेट

भोपाल। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को मनाया जाता है। भोपाल मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि यह हमारा गर्व की बात है कि एमपी सर्वाधिक बाघ वाला प्रदेश है। प्रदेश में बाघों की आबादी में 785 की वृद्धि हुई है।

एमपी में सर्वाधिक बाघ

यह प्रदेश के लिये गर्व की बात है कि एमपी में सर्वाधिक बाघ है। सीएम यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर एमपी की जनता को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य प्राणियों की सुरक्षा का कार्य कड़ी मेहनत और परिश्रम का है। प्रदेशवासियों के सहयोग के बिना वन्य प्राणियों की सुरक्षा संभव नहीं है। वन विभाग और वन्य प्राणियों की सुरक्षा में कार्यरत सभी लोग बाघ दिवस के मौके पर बधाई के पात्र हैं। जिनके कारण मध्य प्रदेश एक बार दोबारा से टाइगर स्टेट बन गय है। सीएम डॉ. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर जंगलों में बाघों के भविष्य को सुरक्षित रखने और प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।

रेल हादसे की चपेट में 3 शाविक

एमपी के सीएम का कहना है कि बाघों के संरक्षण के लिए संवेदनशील प्रयासों की जरुरत होती है जो वन विभाग के सहयोग से संभव हो पाया है। प्रदेश में जहां राष्ट्रीय उद्यानों में बेहतर सुविधाओं के कारण वन्य प्राणियों को जहां संरक्षण मिला है तो वहीं बाघों के प्रबंधन में भी सुधार आया हैं। वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता का एक उदाहरण सामने आया। जिसमें जिले के बुदनी के मिडघाट रेलवे ट्रेक पर बाघिन के तीन शावक ट्रेन हादसे की चपेट में आ गए। जिसमें 2 शाविक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएम यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन और वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा 1 डिब्बे की विशेष ट्रेन से इलाज के लिए राजधानी लाया गया।

Ad Image
Latest news
Related news