Thursday, November 21, 2024

Union Budget 2024-25:बजट को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कही बड़ी बात

भोपाल। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया है। यह मोदी सरकार 3.0 का पहला केंद्रीय बजट है। वित्त मंत्री ने लगातार 7 वीं बार सदन में बजट पेश किया है। इस बजट को लेकर विपक्षी दल के नेताओं समेत एनडीए के नेताओं ने अपनी अपनी प्रक्रिया दी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि बजट में किए गए ऐलान एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए पूर्ण रुप से बजट को सुनिश्चित किया गया है। सभी तथ्यों को नजर रखते हुए बजट पेश किया गया है।

मोहन यादव ने वित्त मंत्री को दी बधाई

वहीं बजट पर एमपी के सीएम ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि विकसित भारत के आधार पर जो बजट पेश किया गया है। मैं उसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं।
जिनके माध्यम से महंगाई दर को निंयत्रित करने की जो भावना है वो परिलक्षित होती है। स्पष्ट रुप से पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अपनी एक नई पहचान उजागर करेगा। मोहन सरकार ने निर्मला
सीतारमण को बजट पेश करने के लिए बधाई दी है। वह सदन में 7 वीं बार बजट पेश कर रही है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दी अपनी प्रतिक्रिया

बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि देश में पूर्ण रूप से विकास के लिए देश के युवाओं को ज्यादा संसाधन की आवश्यकता है। जिससे स्वरोजगार की
संभावना बढ़ेगी। स्वरोजगार के लिए निवेश को बढ़ाया गया है। कृषि , पर्यटन और एसएसई पर विशेष ध्यान दिया गया है। ये ऐसे सेक्टर है जो देश की जीडीपी को बढ़ाते है। जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार के
अवसर देते है। जिसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं। वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट का समर्थन करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि यह बजट विकसित
भारत की नींव रखेगा। वैभवशाली, गौरवशाली शक्तिशाली औऱ समृद्ध भारत के निर्माण का बजट है। इस बार का बजट किसानों, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के कल्याण पर केंद्रित है।

Ad Image
Latest news
Related news