भोपाल। यह घटना दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के हरदुआ-मानगढ़ गांव की है। जहां खेत से वापस लौटते समय बुजुर्ग पति और पत्नी की बिजली गिरने से मौत हो गई । बारिश से बचने के लिए लोग महुआ के पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। उसी दौरान तेज बादलों की गर्जना और बिजली की चमक के साथ बारिश होने लगी। पहाड़ी पिता लल्लू आदिवासी और उनकी पत्नी प्रेम रानी और टिक्कू आदिवासी की गुरुवार को बिजली गिरने से जान चली गई। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।।
पोस्टमार्टम कर शव परिवारजन को सौंपा
पहाड़ी आदिवासी को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी प्रेम रानी की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। टिक्कू आदिवासी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। अस्पताल में चौकी प्रभारी मनीष यादव पहुंचे। शुक्रवार सुबह पति-पत्नी के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों में मातम पसरा पड़ा है। बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने के संभावित खतरे से बचाव और सतर्कता के लिए शासन-प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।
1 अगर आप बाहर हैं और बारिश शुरू हो जाए, तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर जाएं।
2 खुली छत पर न जाएं
3 अगर आप किसी पेड़ के नीचे हैं, तो तुरंत पेड़ से दूर जाएं।
4 अगर आप पानी में हैं, तो तुरंत बाहर निकलें।
5 अगर गाड़ी चला रहे हैं और आपकी गाड़ी की छत मज़बूत है, तभी खराब मौसम में बाहर निकलें।
6 बिजली कड़कड़ाने के समय किसी भी धातु से बनी वस्तु के आसपास खड़े न हों।
7 तारों के आस-पास न रहें।