भोपाल। मध्य प्रदेश(MP News) के शिवपुरी में बीते कुछ दिनों एक युवक का शव पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद किया था। जिसके बाद पुलिस ने शव की पहचान न होने पर उसे दफना दिया था। लेकिन अब मामले में एक नया एंगल सामने आया है। कोतवाली थानांतर्गत रेलवे ट्रेक पर मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। पुलिस ने दफनाए हुए शव को जमीन से निकलवाकर उसके परिवार वालो को सौंप दिया है। परिवार वालों की शिकायत के आधार पर छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जिन आरोपितों पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने ही युवक की शादी कराई थी।
1.5 लाख की रिश्वत लेकर कराई थी शादी
पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ भी लिया है। युवक की जिस महिला से शादी कराई गई थी वह शादी के दो दिन बाद ही भाग गई थी। इसके बाद से युवक शादी कराने वालों से शादी के एवज में दिए गए रुपयों की मांग कर रहा था। जानकारी के मुताबिक बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम नरैयाखेड़ी के स्थानीय निवासी हल्के रावत की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के दो दिन बाद ही हल्के रावत की पत्नी बहाना बनाकर घर से फरार गई थी। हल्के के परिवालों का कहना है कि यह शादी महेंद्र शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा और वृंदावन शर्मा ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेकर करवाई थी।
मामले की जांच जारी
9 जून की रात एक अज्ञात शव शिवपुरी रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। अज्ञात शव की शिनाख्त न होने के चलते पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर दफना दिया। 14 जून को फोटो के आधार पर उसकी शिनाख्त हल्के रावत के रूप में की गई है। वहीं मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि हल्के की हत्या कर शव ट्रेक पर फेंका गया है। ताकि यह पूरा मामला आत्महत्या का लगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वृंदावन शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सतीश शर्मा, महेंद्र शर्मा , ब्रह्मा शर्मा और जगदीश रावत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।