Monday, September 16, 2024

MP News: एमपी में शुरू होने जा रही है ‘पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा की’ , मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

भोपाल। मध्य प्रदेश(MP News) में आज से पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा शुरू होने जा रही है। यह सेवा आठ प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज सुबह राजा भोज एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली फ्लाइट को फ्लैग ऑफ करते हुए इसका शुभारंभ करेंगे। यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी, वहां से सिंगरौली लैंड होगी। मुख्यमंत्री डा. यादव भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू किये जा रहे टिकिट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ कर यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान करेंगे।

वंदे भारत के मुकाबले कम किराया

इस वायुसेवा के जरिए भोपाल, ग्वालियर, सिंगरौली , इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन एवं खजुराहो के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएगी। 6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट इन शहरों के बीच उड़ान भरेंगे। ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा किया जा रहा है। टिकट बुकिंग के लिए आनलाइन सुविधा फ्लायओला वेबसाइट शुरू की गई है। पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा में बुकिंग करवाने पर अभी एक महीने तक 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इंदौर से उज्जैन तक का किराया लगभग 3000 है। जो छूट के बाद 1500 रुपये होगा। छूट के बाद इतना ही किराया भोपाल का भी होगा। इस वायुसेवा का किराया वंदे भारत ट्रेन के किराये से भी कम है।

उप मुख्यमंत्री समेत कई अन्य नेता रहेंगे उपस्थित

पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा के शुभारंभ समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति एवं प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के श्री शिव शेखर शुक्ला, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, , प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैयाराजा टी, अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड सुश्री बिदिशा मुखर्जी उपस्थिति रहेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news