Monday, September 16, 2024

विदिशा में BJP या Congress किसका गेम बिगाड़ेगी जनता? यहां हुआ वोटिंग का बहिष्कार!

भोपाल। एमपी की 9 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है। विदिशा लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी ने यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा से है. विदिशा शिवराज सिंह का गढ़ माना जाता है. विदिशा के एक गांव में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है.

पुलिस ने दी अहम जानकारी

थाना प्रभारी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने वोटिंग करने से मना कर दिया था. उसके बाद प्रशासन और पुलिस वालों ने समझाया, उसके बाद फिर से वोट डालना शुरू कर दिया है.

कैसा है जनता का मूड?

विदिशा लोकसभा में सुबह 9.41 बजे तक कुल 15.85 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान फीसदी देखकर लोगों का उत्साह देखा जा सकता है। बता दें कि अब तक सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत गुना में 16.43 फीसदी है. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान 6वीं बार विदिशा से चुनावी मैदान में है. इस सीट को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यहां सीट जीतने को लेकर नहीं, बल्कि कितने लाख वोटों से जीत होगी, इसको लेकर मुकाबला हो रहा है।

Ad Image
Latest news
Related news