Monday, September 16, 2024

MP Board Result: आज शाम घोषित होंगे मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम, इंतजार खत्म

भोपाल। आज मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के नतीजे (MP Board Result) घोषित किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम 4 बजे के करीब रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में आज लाखोंं परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

16 लाख छात्र नामांकित

बता दें कि इस साल एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक कराई गईं थी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं के लिए लगभग 16 लाख छात्र नामांकित हैं। वहीं पिछले साल 2023 में एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए गए थे। ऐसे में कक्षा 10वीं के लिए कुल 815364 छात्र परिक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 515955 छात्र परीक्षा में उत्तीण हुए थे।

ऐसे चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड का रिजल्ट

इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर रिजल्ट जारी होने के बाद इसका लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
अब जो नया पेज खुलेगा उस पर अपने डिटेल दर्ज करें।
अब इसे सबमिट करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे जाएंगे।
रिजल्ट चेक कर के इसे डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल सकते हैं।

बीते वर्ष इतना रहा पास प्रतिशत

वहीं बीते वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट (MP Board Result) में पास छात्रों का प्रतिशत 63.2% रहा था और कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 727044 छात्र उपस्थित हुए थे। इसमें से 401366 छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। 10वीं के रिजल्ट का प्रतिशत 55.28% रहा था। इसके अलावा पिछले साल की एमपीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 में, लड़कियों का पास प्रतिशत 58.75% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 52% रहा था।

Ad Image
Latest news
Related news