Thursday, November 21, 2024

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले सिंधिया, जिसके ऊपर बड़ा इल्जाम,वो…

भोपाल। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दल बीजेपी को घेरे हुए हैं। सभी अरविंद केजरीवाल के समर्थन में है तो वहीं बीजेपी दिल्ली के सीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जानें क्या बोले सिंधिया

ग्वालियर में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा कि जिस व्यक्ति के ऊपर इतना बड़ा इल्जाम लगा हुआ हो, मुझे लगता है कि नैतिकता के आधार पर उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए। स्पष्ट हो गया है कि आम आदमी पार्टी जनता के लिए नहीं है बल्कि कुर्सी के दौड़ में है।

6 दिन की ED रिमांड पर केजरीवाल

बता दें कि बीते दिनों ही अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां उन्हें 6 दिनों के रिमांड पर भेज दिया गया। ED ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन 6 दिन की ही रिमांड दी गई। बता दें कि ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सरगना और मुख्य साजिशकर्ता बताकर कोर्ट में पेश किया है।

Ad Image
Latest news
Related news