Friday, January 24, 2025

Lok Sabha Elections : मध्यप्रदेश में BJP ने घोषित किये ये खास उम्मीदवार, जानें क्या हैं चुनावी फॉर्मूले

भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी लगातार तैयारियों में लगी हुई है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में विदिशा से पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। MP की 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई है। बता दें कि टिकट एलान होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश का लहर दिख रहा है।

टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी मौजूदा सांसद रमाकान्त भार्गव का टिकट काटकर विदिशा रायसेन संसदीय सीट से पूर्व CM और इसी सीट से 5 बार सांसद रहे शिवराज सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। टिकट मिलने के बाद से पार्टी में जश्न का माहौल है। वहीं माधवगंज में विदिशा विधायक मुकेश टंडन समेत जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया।

बीजेपी विधायक ने कहा – 400 सीटों पर जीत

टिकट कटने के बाद बीजेपी विधायक ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर जीत रही है। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश में फिर बीजेपी सरकार बनेगी। इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की ऐतिहासिक जीत विदिशा से होने की दाव लगाई।

लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी जारी

देश में सभी राजनीतिक दल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी है। ऐसे में बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए देश स्तर पर 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 11 लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 51 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। राजस्थान में 15 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं। MP की 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई है।

Ad Image
Latest news
Related news