भोपाल। एमपी में अब ठंड का मौसम समाप्त होने को है लेकिन अभी भी सुबह और रात में ठंडक बनी हुई है और तेज धूप के बाद भी सर्द हवाएं चल रही हैं। लेकिन अगले 4 दिन भी एमपी का मौसम बदला-बदला नजर आएगा। क्योंकि अगले 4 दिन मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है तो कुछ इलाकों में तेज आंधी भी चल सकती है।
बारिश का अलर्ट जारी
शनिवार रात में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में बारिश आने की संभावना है। वहीं रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग लगा रहा है. इन सबके बीच दतिया की रात सबसे ठंडी बताई जा रही है। यहां न्यूनतम तापमान अभी भी 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं जबलपुर, ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश के 11 शहरों का दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है। वहीं शुक्रवार रात को भोपाल में 11.1 डिग्री, ग्वालियर में 6.2 डिग्री, इंदौर में 13.1 डिग्री, जबलपुर में 10.2 डिग्री और उज्जैन में 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं रीवा, नौगांव, दतिया, खजुराहो, राजगढ़, सतना, सीधी, धार, पचमढ़ी, गुना, उमरिया, रतलाम, सागर, रायसेन, मंडला में 10 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान दर्ज किया गया।
आज रात से प्रदेश के मौसम में आएंगा बदलाव
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे उत्तरी हवाएं चलेंगी। इसके बाद हवाएं पूर्वी हो जाएंगी। बंगाल की खड़ी में नमी आना शुरू होगी और इसके कारण ही शनिवार रात से छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, बालाघाट में बारिश शुरू हो सकती है। फरवरी महीने का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और बसंत के दिनों की शुरूआत होने वाली है. जो संकेत दे रही है कि अब सर्दियां जाने वाली हैं. जल्द ही बसंत ऋतु शुरू हो जाएगी, जिसमें लोगों को तेज ठंड से राहत मिल जाएगी। बसंत ऋतु में न ज्यादा ठंड न ज्यादा गर्मी पड़ती है और मौसम बेहद खुशनुमा हो जाता है. इस बार मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ी, जिसकी वजह से मध्ययप्रदेश के रहवासियों को खास परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था.