Saturday, September 28, 2024

भोपाल को मिलेगी बड़ी सौगात, 8.38 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे 15 नेशनल हाईवे

भोपाल। एमपी को 10 हजार 405 करोड़ रुपये की लागत से 724 किलोमीटर लंबी 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है। इस परियोजनाओं के तहत एमपी की राजधानी भोपाल और जबलपुर में सड़क निर्माण कार्य किये जाएंगे। इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।

करोड़ो की लागत से तैयार होंगे 15 राष्ट्रीय राजमार्ग

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को भोपाल के दौरे पर रहेंगे। इस मौके पर लाल परेड मैदान में कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं, जहां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री 8 हजार 38 करोड़ रुपये की लागत से 498 किलोमीटर लंबी 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में अयोध्या बायपास खंड का छह लेन चौड़ीकरण, शाहगंज से बाड़ी खंड मार्ग का चार लेन चौड़ीकरण आदि शामिल हैं। वहीं इस मौके पर नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे।

लाल परेड मैदान से करेंगे लोकार्पण

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दोपहर 2.20 बजे जबलपुर से भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3 बजे भोपाल स्थित लाल परेड मैदान में भोपाल क्षेत्र के NHAI की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news